Tuesday, February 19, 2019

यह कैसी कहानी

यह कैसी कहानी यह कैसा है रोना
कब तक पड़ेगा इन आँखों को भिगोना
बदलती है सत्ता और बदलते है चहरे
फिर भी लगे क्यों खुशियों पर पहरे
कोई कर्जे का मारा कहीं धंधे का दिवाला
रोजी रोटी का रोना बमुश्किल है निवाला
किसानों की किस्मत तो लुटे कहीं अस्मत
भृष्ट है प्रशासन वाह री परजा की किस्मत
महंगाई मारें मुफ़लिसी भी रुलाये
धर्म की आड़ में आतंक की हवाएं
देश एक हो कर भी झेलें विभिन्नताएं
महाराष्ट्र कहें उत्तरी बाहर को जाए
यह 21स्वी सदी में भी झूठे सपने संजोना
सिर्फ़ कोरें वादों से पड़े दो चार होना
यह कैसी कहानी यह कैसा है रोना
कब तक पड़ेगा इन आँखों को भिगोना

No comments: