Tuesday, February 19, 2019

कमींन किरदार

बंटवारे की आग में कितनों का संघार हुआ
वर्षो के विश्वास का रिश्ता तार तार हुआ
देश बांटने के खातिर एक तबका गद्दार हुआ
अपनो की भीड़ में जिन्ना सा कमीन किरदार हुआ
चरखे से आजादी इसका तो खूब प्रचार हुआ
आजादी में गांधी नहेरु का जिक्र तो बारंबार हुआ
नेता जी भगत चंद्रशेखर इनका विलुप्त आकार हुआ
आजादी का सहेरा भी एक ही के सरमाथ हुआ
वीरों के बलिदानों से ये इतिहास अज्ञात हुआ
गांधी नहेरु जपते जपते बाक़ी को बिसार दिया
आज़ादी में क्या केवल दोनों ने ही उद्धार किया
अशफ़ाक सुखदेव राजगुरु का किसने नाम लिया
बाक़ी शहीदों की कुर्बानी को क्यों निराधार किया
आज़ाद हवा में खुलीं साँस मिली जिस अवशेष से
उन वीरों के परिवारों को क्या मिला इस देश से
आओ पुराने पन्नो को पलटे और उनको भी याद करें
विशिष्ट रिक्त स्थानों में चलों उन वीरों का नाम भरें

No comments: