Saturday, December 29, 2012

गरीबी मिटाने का सही उपाय


  1. गरीबी मिटाने का सही उपाय
    गरीबी की जगह गरीब को मिटाये
    देश तरक्की सीमा लांघने को है
    घोटाले तो एक परख जाँचने को है
    की देश कितना भी खो कर खड़ा है
    इसके बाज़ूओं में अभी दम बड़ा है
    ... जैसे सोना तप कर खरा होता है
    जैसे बूँद बूँद से सागर बड़ा होता है
    ऐसी ही कोशिस सियासियो की है
    यह समझ कहा आमआदमी के बस की है
    पहले ख़ुद को तो मज़बूत करे यह इरादा है
    फिर बेसहारो को देंगे सहारा यह वादा है
    पूरी उम्र ख़ुद कि मज़बूती में निकल जाएँ
    तो यह जनता उन्हे गुनहगार न ठहराये
    इसी लिए अब नया तरीका इजाद किया है
    गरीब को जिंदगी से ही आज़ाद किया है
    तरीके आसान कुछ भूख से मर जायेंगे
    कुछ कर्ज़ के चलते आत्मदाह कर जायेंगे
    तो कुछ सर्द रातों के थपेड़े ना सह पायेंगे
    जो बचे वह आंदोलन में बलि के बकरे बन जायेंगे
    होगी न खिचखिच, होगी ना काये काये
    रोज़ की सफाई क्या किसी को बताये
    गरीबी मिटाने का सही उपाय
    गरीबी की जगह गरीब को मिटाये………………..

No comments: