Monday, February 6, 2012

बीमारियों पर अनुसंधान!

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि दक्षिण एशियाई देशों को 


प्रभावित करने वाली और उच्च मृत्यु दर के लिए उत्तरदायी बीमारियों पर अनुसंधान करने के 


लिए मिलकर काम करना चाहिए!




नेता जी देश वासियों कि सबसे बड़ी बीमारी यह है की देश बीमार है और देश की बीमारी का वाइरस


विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार जो तुम नेताओं की देन है तुम लोगो ने देश को खोखला कर दिया आज


लोग कुपोषण के शिकार है, जो तुम लोगो की देन पानी गंदा, वायु दूषित, भूख और गरीबी!

तुम अरबों रुपयों का घोटाला कराते हो और मात्र 32रुपये कमाने वाले को गरीबी रेखा से ऊपर का 


दिखलाते हो, इसलिए आदर्शवाद का नाटक छोड़ो स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, उच्च मृत्यु दर 


के लिए उत्तरदायी बीमारिया नहीं तुम लोग हो इसलिए देश को आज तुम लोगो से छूटकारा पाने का 


उपाय चाहिये!

No comments: